बरेली । भोजीपुरा में पकौड़ी के पैसे मांगने पर हुए विवाद में दो पक्षों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से एक दूसरे पर हमला कर दिया और एक दूसरे से मारपीट की। घटना में कई लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। ग्राम जनक जागीर निवासी मंजू देवी के पति नरेश पाल की पकौड़ी की दुकान गांव में है। यह दुकान इनकी पत्नी मंजू देवी चलाती हैं। मंगलवार को दोपहर मे वह दुकान पर ही थीं। गांव के कुछ लोग इनकी दुकान पर 250 ग्राम पकौड़ी लेने आए।
पीड़ित का कहना है कि जब उन्होंने पकौड़ी देने के बाद अपने पैसे मांगे तो दबंगों ने उनके घर में घुसकर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमला करने वालों में गांव के सुरेश पुत्र किशनलाल, रमेश पुत्र किशनलाल, संजीव पुत्र किशनलाल, प्रेमवती पत्नी रमेश चंद्र आदि शामिल हैं। इन लोगों ने उससे मारपीट की। हमले में कमला देवी, नरेश पाल, जमुना प्रसाद के गंभीर चोट आई। घायलों को सरकारी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अशर्फीलाल जावित्री देवी घटनास्थल पर एकत्र हो गए। इन लोगों ने बीच बचाव किया। पीड़ित मंजू देवी पत्नी नरेश पाल ने थाने में तहरीर देकर न्याय की मांग की। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की।