दैनिक भास्कर ब्यूरो
बरेली। बरेली पुलिस ने शुक्रवार देर रात जाली नोटों के साथ 3 युवकों को अरेस्ट किया है। यह गिरोह नकली नोट छाप रहे थे, नोट भी ऐसे कि देखकर कोई भी एक बार गच्चा खा जाए। तीनों युवकों के पास से पुलिस ने 70,800 रुपए के जाली नोट बरामद किए हैं। SSP प्रभाकर चौधरी का कहना है कि तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। जो अन्य इस प्रकरण में फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 2 टीम लगाई हैं।
मुखबिर की सूचना पर मारा छापा
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शुक्रवार रात को गोविंदपुर रोड पर सीबीगंज थाना पुलिस, सर्विलांस मुखबिर की सूचना पर छापा मारा। पुलिस को सूचना मिली थी कि निर्माणाधीन मकान में जाली नोटों का काम किया जा रहा है। जिसके बाद रात में पुलिस ने सादा कपड़ों में पहुंचकर जानकारी ली। पुलिस की गाड़ी दूर खड़ी कर दी थी, जिससे लाइट का पता चलने पर आरोपी भागने न पाएं। पुलिस ने रहमत अली रईस को मौके से अरेस्ट कर लिया। बरामद सभी नोट 100 और 500 के हैं।
यू- ट्यूब से देखकर बनाया प्लान
पकड़ा गया आरोपी रहमत दसवीं फेल है। इससे पहले दिल्जी में एक साल तक प्राइवेट नौकरी कर चुका है। रहमत ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि यू ट्यूब पर वीडियो देखकर नकली आइडिया आया, जिसके बाद लगातार वीडियो देखते थे। उसके बाद एक प्रिंटर खरीदा, रहीस पूर्व में साइबर कैफे पर काम कर चुका है। जहां प्लान बनाया कि नकली नोट छापकर उन्हें असली नोटों में मिलाकर देहात क्षेत्र में यदि लोगों के साथ लेनदेन करेंगे तो पकड़ में नहीं आने के।
नकली नोटों के कागज दिल्ली से खरीदा
पुलिस ने मौके से जाली नोटों के साथ एक प्रिंटर बरामद किया है। रहमत व रहीस की निशानदेही पर तीसरे आरोपी मोजिम्म को भी पकड़ लिया, एक कटर मय ब्लेड, 8 ब्लेड, दो सीसी इंक ब्लू पिंक प्रिंटर की, दो सीसी केमिकल, एक चिम्टी, दो शार्पनर, एक डबल टेप, तीन टेप हरा, दो टेप नीला, दो टेप स्लिवर, रबड बैंड रंग लाल तथा कागज बोल्ड GSM-80 बरामद हुए। यह कागज को दिल्ली से लाना बताया है। पुलिस का कहना है कि देखने में बिल्कुल असली नोट जैसे लगते थे।
यह हैं पकड़े गए युवक
रहमत अली पुत्र नक्शे अली निवासी घुंसा थाना सीबीगंज जिला बरेली।
रहीस खां पुत्र बाबू खां निवासी घुंसा थाना सीबीगंज जिला बरेली।
अब्दुल हुसैन पुत्र हनीफ हुसैन निवासी गोविन्दापुर थाना सीबीगंज जिला बरेली