माफिया अशरफ के बहनोई सद्दाम के पास फॉर्च्यूनर कार और प्रयागराज में करोड़ों की संपत्ति है। इसकी पुष्टि के लिए बरेली पुलिस ने प्रयागराज कूच कर संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
गुरुवार को बिथरी पुलिस की एक टीम सद्दाम के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रयागराज पहुंची। खुलासा हुआ है कि उनके पास फॉर्च्यूनर कार और करोड़ों की संपत्ति है। सत्यापन होने पर पुलिस संपत्ति जब्ती की कार्रवाई करेगी।
प्रयागराज के धूमनगंज थाने के मोहल्ला चकिया के रहने वाले माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को 11 जुलाई 2020 को क़ानूनी कारण से नैनी जेल से हटा के सेंट्रल जेल-2 में भेज दिया गया था। प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाने के हटवा उपरहार गांव का रहने वाला अब्दुल समद उर्फ सद्दाम भी बरेली चला गया।
फर्जी नाम का इस्तेमाल कर उसने फैक एन्क्लेव की खुशबू कॉलोनी में मोहम्मद तसलीम का घर किराए पर लिया और वहां अशरफ का नेटवर्क बढ़ाना शुरू कर दिया।प्रयागराज में गवाह उमेश पाल की हत्या में अशरफ की संलिप्तता सामने आने पर सद्दाम बरेली से भाग गया था। 7 मार्च, 2022 को बिथरी चैनपुर थाने में अशरफ, उसके साले सद्दाम, लल्ला गद्दी, जेल कैंटीन में सामान सप्लाई करने वाले दयाराम उर्फ नन्हे, जेल प्रहरी शिवहरि अवस्थी और अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
इस मामले में 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. सद्दाम, जो अतीक अहमद का बहनोई है, वर्तमान में बदायूं जिला जेल में बंद है। सद्दाम के खिलाफ बरेली के बिथरी चैनपुर और बारादरी थाने में अभियोग दर्ज हो चुका है और आरोप पत्र भी दाखिल हो चुका है।