
बरेली। महाठग गोला का राजनीतिक रसूख और उसकी तिकड़मबाजी फेल हो गई। पुलिस के आगे किसी की एक ना चली। करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोपी चिट फंड कंपनी आईसीएल के सीएमडी आरके गोला और उसके साथी को प्रेमनगर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद दोनो को जेल भेज दिया।
आईएएस, आईपीएस अफसरों और मंत्रियों के कंपनी में लगे थे रुपये
चिट फंड कंपनी आईसीएल में प्रदेश भर के लोगों के करोड़ों रुपए लगे थे। इसके अलावा आईएएस आईपीएस अफसरों और कुछ नेताओं ने भी इन्वेस्ट किया था। आरके गोला ने अपने राजनीतिक रसूख और एक मंत्री के करीबी होने का फायदा उठाकर काफी लोगों के रुपये लगवाए थे। जब 5 साल बाद भी लोगों को रुपये नहीं मिले तो वह बेकाबू हो गए। उन्होंने रूप किशोर गोला को बिशारतगंज स्थित उसकी कामधेनु डेयरी से पकड़ लिया था। इसके बाद उसकी पिटाई लगाई बाद में प्रेमनगर पुलिस को सौंप दिया था।
कई जिलों में दर्ज है गोला पर 6 मुकदमे, पार्टनर जितेंद्र पर दो मुकदमे
इंस्पेक्टर प्रेमनगर राजेश सिंह ने बताया कि कुर्मांचल नगर के रहने वाले आईसीएल कंपनी के सीएमडी रूपकिशोर गोला और उसके साथी सुभाषनगर में मढ़ीनाथ के रहने वाले जितेंद्र गुप्ता को प्रेमनगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। रूप किशोर गोला के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में प्रेमनगर में चार मुकदमे दर्ज है, जबकि कोतवाली में दो मुकदमे दर्ज है। वहीं उसके साथी जितेन्द्र कुमार गुप्ता के खिलाफ प्रेमनगर थाने में एक मुकदमा दर्ज है।