बरेली: स्कूली बच्चों से टॉयलेट साफ करने के मामले में प्रधानाध्यापक पर गिरी गाज

बरेली : स्कूल में छात्राओं सें टॉयलेट साफ कराना प्रधानाध्यापक समेत अध्यापकों को महंगा पड़ गया। जिसके बाद बीएसए ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए। प्रधानाध्यापक समेत अध्यापक को सस्पेंड किया है। जानकारी के मुताबिक दमखोदा ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय गरगईंया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें यूनिफॉर्म पहनी दो छोटी बच्चियां स्कूल का टॉयलेट साफ कर रही थी।

वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने जांच कर कार्रवाई की। हालांकि वायरल वीडियो में छात्राओं ने कहा कि वों बड़े सर के कहने पर टॉयलेट की साफ सफाई कर रही है।वही वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया वायरल वीडियो 7 से 8 माह पुराना बताया जा रहा है।

जिसमें प्रधानाध्यापक हैदर अली अन्य अध्यापक जगदीश राजवीर सिंह, व शिक्षामित्र लखन सिंह का किसी बात को लेकर आपस में विवाद रहता था। जिसमें बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया। वही बीएसए ने कार्रवाई करते हुए हैदर अली प्रधानाध्यापक पर गाज गिराई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें