बरेली: हल्द्वानी में पत्रकार के साथ हुई मारपीट को लेकर परिवर्तनकामी छात्र संगठन का विरोध

बरेली। हल्द्वानी में परिवर्तन कामी छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं व पत्रकार के साथ एबीवीपी कार्यकर्ता द्वारा मारपीट के मामले में परिवर्तन कामी छात्र संगठन ने अपना विरोध दर्ज कराकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन दिया।

परिवर्तन कामी छात्र संगठन ने कैलाश के नेतृत्व में प्रदर्शन कर बताया कि बीते 28 सितम्बर को हल्द्वानी के एमबीपीजी कालेज गेट पर भारत की आजादी के शहीद भगत सिंह का जन्म दिवस शांतिपूर्वक मना रहे थे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने आकर परिवर्तन कामी छात्र संगठन के छात्रों के साथ मारपीट की गई। इस दौरान भगत सिंह के पोस्टर को भी फाड़ दिया। घटना की कवरेज कर रहे पत्रकार के साथ भी हाथापाई की गई। देश के शहीदों को याद करना भी गुनाह है।

राष्ट्र‌वाद का दिखावा करने वाला यह एबीवीपी संगठन आजादी के अमर शहीदों को उनकी जन्मतिथि पुण्यतिथि पर याद करना भी बर्दाश्त नहीं कर पाता। उन्होंने मांग कि परिवर्तन कामी छात्र संगठन व पत्रकार पर हमला करने वाले आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। देशभर में सामाजिक संगठनो पर हो रहे हमलों को बंद किया जाए।भगत सिंह विरोधी एवं देश विरोधी ऐसे लोगो की गुण्डागर्दी पर रोक लगायी जाये। ज्ञापन के दौरान कैलाश , दिशा , कृष्णपाल , प्रशांत , शिवानी , गणेश , फैजल , ध्यान चंद मौर्य आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक