बरेली: जिलाधिकारी गेट के सामने बने चौराहे पर टेंपो, कार, मोटरसाइकिल खड़ी करने से जाम लग जाता है। जिससे अधिकारियों की गाड़ियां जाम में फस जाती है। इसी को लेकर कलेक्ट्रेट गेट पर एसपी ट्रैफिक शिव राज और सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला, एसीएम प्रथम प्रमोद कुमार ने गाड़ी हटाओ अभियान चलाया।
एसपी ट्रैफिक ने पुलिस को बुलाकर जिलाधिकारी गेट के सामने बने चौराहे के पास खड़े टेम्पो को हटवाये और हिदायत दी कि दोबारा यहां टैम्पो खड़ा मिल गया तो चालान कर दिया जाएगा। वहीं सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिलों को भी हटवाया कई मोटर साइकिलों के चालान भी किए। इसी के साथ वकीलों के चेंबर के बाहर भी मोटरसाइकिल खड़ी थी जिसको लेकर एसपी ट्रैफिक और सिटी मजिस्ट्रेट ने वकीलों से बात कर उनके चेंबर के आगे गाड़ी खड़ी करने को मना किया। ठेले और दुकानदारों को चेतावनी दी दुकान के सामने सड़क पर कोई गाड़ी खड़ी हुई उसके जिम्मेदार वो खुद होंगे।