बरेली: शौच के लिए गई नाबालिग से छेड़छाड़ रिपोर्ट दर्ज

मीरगंज-बरेली। थाना क्षेत्र में ईंट भट्टा मजदूर की नाबालिग बेटी के साथ एक सिरफिरे के अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। पीड़ित के मुताबिक विरोध करने पर मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पीड़ित किशोरी के पिता की तहरीर पर नामजद आरोपी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

घटना मीरगंज क्षेत्र में संचालित एक ईंट भट्टा परिसर में विगत मंगलवार देर रात्रि दौरान की है। पीड़ित किशोरी के पिता का कहना है कि वह ईंट भट्टे पर पूरे परिवार के साथ रहकर मजदूरी करता है। विगत मंगलवार की देर रात्रि करीब 10 बजे उसकी बेटी शौच के लिए गई थी उसका आरोप है कि इसी दौरान भट्टे पर ही काम करने वाले एक युवक भरत पुत्र भीकम निवासी ग्राम आशपुर थाना आंवला जनपद बरेली ने उसकी बेटी को पकड़कर छेड़खानी की और उसकी बेटी के विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और उसका गला दबाया। बेटी के शोर मचाने पर आरोपी युवक भाग गया। और बेटी की आवाज सुनने पर वह मौके पर पहुंचा तो उसकी बेटी ने उसे पूरा वाकया बताया। जिसके बाद पीड़ित अपनी बेटी को साथ लेकर कोतवाली पहुंचा।

वर्जन : कुंवर बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मीरगंज।

पीड़ित किशोरी के पिता की ओर से दी गई तहरीर पर आरोपी भरत के खिलाफ विभिन्न सुसंगत धाराओं में मुकददमा पंजीकृत कर लिया गया है। और मामले की जांच व आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक