बरेली : साध्वी प्राची ने मुस्लिम लड़कियों को दी हिंदुओं से शादी करने की सलाह

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बरेली। फायरब्रांड हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय की लड़कियों को हिंदू युवकों से शादी करने की सलाह देते हुए कहा कि अगर वह ऐसा करती हैं तो न तीन तलाक का झंझट होगा। न ही हलाला का डर। 45 डिग्री सेल्सियस तापमान में बुर्के में नहीं रहना पड़ेगा। साईं बाबा को भगवान न मानने के बाबा बागेश्वर धाम के बयान का समर्थन करते हुए साध्वी ने कहा कि साईं फकीर हो सकते हैं। पीर हो सकते हैं, लेकिन भगवान बिल्कुल नहीं। हिंदू साईं बाबा को भगवान न मानें। न ही उनके मंदिर या मजारों पर जाएं।

बोलीं- न हलाला का झंझट, न तीन तलाक का डर, साईं बाबा को भगवान मानने से इनकार

पवन पुत्र हनुमान जयंती पर बृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम में बरेली पहुंची साध्वी प्राची ने कहा कि मुस्लिम लड़कियां तीन तलाक, हलाला जैसी कुरीतियों से बचाना चाहती हैं तो वह हिंदू लड़कों से शादी करें। यहां सात जन्मों का बंधन है। तीन तलाक का डर भी नहीं। हिंदू लड़कों से विवाह करने पर उनका जीवन पूरी तरह सुरक्षित है। वह यह बात मुस्लिम बेटियों की पीड़ा को समझते हुए कह रही हैं क्योंकि मुस्लिम समाज में उनको गुलामी की जिंदगी बितानी पड़ती है। शौहर का हुक्म न मानने पर तीन तलाक और हलाला जैसी कुरीतियों से गुजरना पड़ता है। 45 से 50 डिग्री तापमान में जब लोग एसी में रहने में मुश्किल महसूस करते हैं तब उनको काले रंग के बुर्कें में रहना पड़ता है।

वहीं उन पर तमाम तरह की बंदिशें लागू की जाती हैं। हिंदू लड़कों से शादी करने में बंदिश नहीं है। लड़कियां अपना जीवन आजादी से जी सकती हैं। साध्वी प्राची ने कहा कि कुछ हिंदू साईं बाबा को भगवान मानकर उनकी पूजा करते हैं, जो पूरी तरह गलत है। साईं फकीर हो सकते हैं, पीर हो सकते हैं, लेकिन भगवान नहीं। इस मामले में वह बाबा बागेश्वर धाम सरकार के साथ हैं। पूर्व कांग्रेस सांसद और अध्यक्ष राहुल गांधी को अदालत से सजा होने के सवाल पर साध्वी ने कहा कि राहुल गांधी मंदबुद्धि हैं। अगर सही वकील कर लेते तो सजा नहीं होती। न ही लोकसभा की सदस्यता जाती।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले