बरेली : चार माह से नहीं मिला वेतन, लेकिन 15 घंटे कराई जा रही है ड्यूटी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बरेली। शहर में सिटी बस के परिचालकों और ड्राइवरों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि उन्हें चार माह से नहीं मिला है। उनसे 15 घंटे ड्यूटी कराई जा रही है। परिचालकों ने बताया शहर में कोई रुट तय नहीं हुआ है। ई-रिक्शा और ऑटो वाले सवारी बैठा ले जाते हैं। इसलिए सवारियों को लेकर परेशानी हो रही है। सिटी बस के परिचालक गौरव गंगवार ने बताया रोजाना 13 घंटे से लेकर 15 घंटे तक ड्यूटी कराई जा रही है। साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था नहीं है। बताया न तो आई कार्ड मिला है और न चार महीने से वेतन मिला है।

अजीत ने बताया बस का जो किराया है 11 रुपये और 16 रुपये है। बस चालक सुरेंद्र पाल ने बताया बस सड़क किनारे कहीं खड़ी करते हैं तो ट्रैफिक पुलिस वाले और होमगार्ड जाम लगने की बात कहते हुए यहां से बस हटाने के लिए कहते है। सुपरवाइजर दीपक शर्मा ने बताया लखनऊ कंपनी में बात हो गई है। इनकी समस्या के बारे में कंपनी को लखनऊ बता दिया गया है। लखनऊ से अधिकारी आ रहे हैं। कर्मचारियों से वार्ता होकर समस्या का समाधान किया जाएगा।

इस दौरान गौरव गंगवार, योगेश कुमार, अभय, परवेज, आफताब आलम, योगेश शाक्य, कवीर, अजीत, आकिब, इन्द्र जीत, दिनेश कुमार, अवनीश, विनोद, हेमेंद्र, विकास यादव पुष्पेन्द्र, विनय, वीरेश, सुनील कुमार, अमर पाल, सेवाराम, अजीत, पंकज ,ओमकार, अक्षय कुमार, हिमांशु कुमार शर्मा, मनोज, सुरजीत, शेखर, सतेन्द्र आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें