दैनिक भास्कर ब्यूरो,
बरेली। डेंगू का डंक लगातार कहर बरपा रहा है। अनगिनत मरीज़ ज़िला अस्पताल में पहुंच रहें है। ज़िला अस्पताल में पर्चा काउंटर में सुबह सें लगने वाली लाइन दोपहर तक बढ़ती ही जाती है। गुरूवार कों भी ज़िला अस्पताल में तेज बुखार, जोड़ों में दर्द वाले मरीजों की संख्या बढ़ने से परेशानी बढ़ गई है।
जिले के सरकारी अस्पतालों में बेड का संकट है। स्थिति यह है डेंगू वार्ड भरने के बाद मरीजों को दूसरे वार्डों में भर्ती करना पड़ रहा है। वही जिला अस्पताल के सभी वार्ड पहले से ही फुल हो गए हैं। अब महिला जिला अस्पताल में भी पांच नए डेंगू वार्ड बनाए गए है। जिसमें मच्छरदानी लगाई गई है साथ ही नए मरीजों को भर्ती करने के निर्देश दिए गए। वही गुरुवार को सुबह होते ही जिला अस्पताल मरीज पहुंचने लगे थे।
मरीजों की स्थिति यह थी की ओपीडी से पैथोलॉजी तक लंबी लाइन लग गई थी। ज्यादातर मरीज बुखार से पीड़ित दिख रहे थे। वही देखा जाए तों इससे पहले डेंगू का ऐसा प्रकोप देखने को नहीं मिला था, लेकिन इस बार डेंगू का रिकॉर्ड टूट रहा है।जिला अस्पताल के जनरल वार्ड में सभी बेड फुल हो गए हैं। ज्यादा मरीज होने पर वार्ड की गैलरी में भी बेड लगा दिए गए हैं। वही अब महिला जिला अस्पताल को भी डेंगू वार्ड बनाया गया है।
डेंगू के मरीज़ 400 के पार –
डेंगू के लगातार मरीज बढ़ रहे हैं आंकड़ों की माने तो 400 के पार मरीज पहुंच चुके हैं। जिला अस्पताल में बेड फुल हो गए हैं। वार्ड की गैलरी में बेड डालकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है।डेंगू की मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के लिए अलग से जांच करानी शुरू कर दी है।
ग्रामीण क्षेत्रों में सता रहा डंक –
ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू पूरी तरह से पैर पसार चुका है।भमोरा, नवाबगंज, फरीदपुर और मीरगंज क्षेत्र के गांवों की, तो यह सबसे अधिक प्रभावित हैं। यहां पर वायरल बुखार और डेंगू के मरीजों की संख्या अधिक है। डेंगू की मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के लिए अलग से जांच करानी शुरू कर दी है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग समेत जिलाधिकारी भी बार-बार ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर लोगों से झोलाछाप के इलाज से बचने की अपील कर रहे हैं।
भाजपा नेता की बेटी और नातिन की मौत –
डेंगू बुखार के चलते भाजपा नेता की बेटी और नातिन की भी मौत हो चुकी है। बीते एक सप्ताह में 10 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार लगातार डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। अब तक आंकड़ों की बात करें तो डेंगू मरीज़ो की संख्या 500 के पार पहुंच चुकी है। जो बीते 25 सालों में सबसे बड़ी संख्या है। 2021 में 595 संक्रमित डेंगू के मरीज मिले थे।
सीएम का आदेश समय पर मिले मरीजों का इलाज –
वहीं मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए के डेंगू के हर मरीज को समय पर इलाज मिले साथ ही मरीज के इलाज में किसी तरह की कोताही न बरती जाए। जरूरत पड़े तो डेंगू के मरीजों के लिए अस्पतालों में अतिरिक्त बेड भी बढ़ाए जाएं।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X