बरेली : बिजली विभाग की टीम को देख महिला की मौत, मौके से फरार टीम

बरेली। बारादरी के कांकड़ टोला चौकी के पास चेकिंग कर रही बिजली विभाग की टीम ने घर का दरवाजा नहीं खुलने दरवाजो पर डंडे मार दिए। टीम को देखते ही दहशत में आई महिला जमीन पर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। यह देखकर टीम भाग खड़ी हुई। सूचना पर सीओ, इंस्पेक्टर ने पुलिस टीम के साथ जांच पड़ताल की। बारादरी के कांकड़ टोला निवासी सरवर जहां (40) के पति शाहिन की मौत हो चुकी है। वह अपनी बेटी माहीन के साथ रहती थी। माहीन निजी स्कूल में 10वीं की छात्रा है। मोहल्ले वालों ने बताया कि सोमवार सुबह पौने सात बजे बिजली विभाग की टीम क्षेत्र में चेकिंग करते हुए सरवर जहां के घर पहुंची थी।

आरोप है कि टीम ने दरवाजे पर डंडे मारे। माहीन ने दरवाजा खोल दिया। टीम को देखकर सरवर जहां जमीन पर गिर पड़ी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मां को देखकर बेटी बेसुध हो गई। यह देख टीम मौके से भाग गई। लोगों की सूचना पर सीओ, इंस्पेक्टर क्राइम और कोतवाल मौके पर पहुंचे। वहीं जानकारी पर मृतका की बहन और बहनोई डॉ. अब्दुल सईद भी मौके पर पहुंचे। डॉ. अब्दुल ने बताया कि माता-पिता की मौत के बाद बेटी अकेली रह गई है। सीओ विजिलेंस मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि आज सुबह टीम क्षेत्र में छापा मार रही थी।

इंस्पेक्टर छुट्टी पर थे। टीम को लीड जेई प्रदीप भारती कर रहे थे। टीम ने महिला के घर का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खोला तो टीम आगे वाले घर की ओर चली गई। इतने में बच्ची टीम के पास आकर बोली कि मेरी मम्मी को पता नहीं क्या हो गया है। स्थानीय लोगों के साथ महिला कांस्टेबल ने जाकर देखा। टीम पर लगे आरोप गलत है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें