बरेली : शाहदाना वली के उर्स के दूसरे दिन आस्ताने पर बाद नमाज ए फजर तिलावते कुरान ए पाक से आगाज़ हुआ उसके बाद दरगाह पर संन्दल पेश किया गया।मस्जिद के इमाम मौलाना मुशाहिद रजा ने सलातो सलाम का नजराना मज़ार ए मुबारक पर पेश किया।
बाद नमाज़ ए असर चक चुग्गी महबूब साबरी व अब्दुल करीम के निवास से हज़रत सूफी रिज़वान मिया की सरपरस्ती में जुलूस ए गागर शुरू हुआ जो परंपरागत रास्ते से होता हुआ दरगाह शाहदाना वली पंहुचा। वहां शहजादा ए तहसीन ए मिल्लत हज़रत सूफी रिज़वान मिया ने चादरे व गागर पेश किया हिंदुस्तान में अमनो अमन व सलामती के लिए खुसूसी दुआ की।
वही दरगाह के मुतवल्ली अब्दुल वाज़िद खा बब्बू मिया ने,चादरे व गागर में शामिल लोगों की दस्तारबंदी कर लगर का तबरुक तकसीम किया। दूरदराज से आये उलेमा इकराम ने सरकार गौसे पाक ख्वाजा गरीब नवाज वारिस ए पाक साबिर ए पाक सरकार शाहदाना वली की करामातों को बयां करते हुए उनकी रूहानी जिंदगी पर रोशनी डाली। वही उसके बाद हुजूर मुफ्ती ए आजम हिन्द के कुल शरीफ रस्म अदा हुई
उर्स की व्यवस्था देखने वालों में मुख्य रूप से मीडिया प्रभारी वसी अहमद ,युसूफ इब्राहिम,वसी अहमद वारसी,हाजी अबरार खा,इरफान रजा,सलीम रज़ा,गुल्लाना खा अब्दुल सलाम नूरी,ज़र्दब साबरी, बुरा,जावेद खा,शान रजा ,सईद अहमद,सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे ,