भास्कर ब्यूरो
बरेली : प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले शिक्षामित्रों ने तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा निकालकर शिक्षामित्रो ने बड़ी तादाद में विरोध प्रदर्शन कर काफ़ी संख्या में शिक्षामित्रो नें उपस्थिति दर्ज कराई। जिसके बाद शिक्षामित्रो नें मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार व आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप को सौपा।
प्राथमिक शिक्षक संघ नें जिला अध्यक्ष कपिल यादव व प्रांतीय मंत्री कौशल कुमार के नेतृत्व में शिक्षामित्रो नें प्रदर्शन कर रैली निकाली।जिसमें उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। शिक्षामित्रो नें कहा कि इस महंगाई के दौर में उन्हें केवल 10 हजार रुपए का मानदेय दिया जा रहा है। इसमें गुजारा करना बड़ा मुश्किल है।सरकार शिक्षामित्रों को सम्मानजनक मानदेय दे। जो शिक्षामित्र बीटीसी की योग्यता रखते हैं, उनको नियमों में संशोधन कराकर नियमित किया जाए।
नई शिक्षा नीति में शामिल करने व 62 वर्ष का ससम्मान वेतन देने समेत अन्य कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जिसके बाद शिक्षामित्र ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार व आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप को सौपा।
ज्ञापन देने वालों में, विनीत चौबे राजेश गंगवार, केशव पांडे अनिल गंगवार, सुरेंद्र पाल वर्मा तुलाराम वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।