बरेली। पीलीभीत रोड स्थित एक बारात घर पे समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित पार्षदगण का स्वागत कार्यक्रम ई.अनीस अहमद पूर्व विधानसभा प्रत्याशी द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के नगर निकाय चुनाव में जीते 14 नवनिर्वाचित पार्षदों का फूल माला वा शॉल उढ़ा कर स्वागत-अभिनंदन किया गया।
नवनिर्वाचित पार्षदों से पिछड़े इलाकों में विकास करने की अपील
इस अवसर पर सभी पार्षदों ने अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने एक सुर में प्रसन्नता व्यक्त कर 2024 के लोकसभा के चुनाव में एकजुट होकर समाजवादी पार्टी की जीत के लिए संकल्प लिया। ई अनीस अहमद ने नगर निगम के नवनियुक्त पार्षदों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह सब अखिलेश यादव की विकासवादी नीति के तहत ही अपने क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास कार्य कराएंगे। जिला अध्यक्ष शिव चरन कश्यप ने पार्षदों व नेताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
महानगर अध्यक्ष शमीम खा सुल्तानी ने कहा कि सभी पार्षद बरेली एवं अपने की समस्याओं को मजबूती से उठाएंगे और बरेली को विकास के पथ पर आगे ले जाने की अपना योगदान देंगे। सामान्य पार्षदों से अपेक्षा है। अताउर रहमान ने कहा कि नगर निगम में निर्वाचित सभी पार्षद जनाधार वाले और मजबूत होते हैं। पार्षद मजबूती से लग जाए तो 2024 का चुनाव समजवादी पार्टी जरूर जीतेगी ।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं विधायक अताउर रहमान, जिला अध्यक्ष शिव चरन कश्यप , महानगर अध्यक्ष शमीम खा सुलतानी , पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद जी, पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रो. ज़ाहिद खान, पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष अरविन्द यादव जी,ज़िला उपाध्यक्ष रविंद्र यादव जी, उपाध्यक्ष तनवीर उल इस्लाम जी, महानगर उपाध्यक्ष राम प्रकाश यादव, उपाध्यक्ष अशफ़ाक़ गाजी, महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा, पार्षद दल नेता गौरव सक्सेना।
पार्षद आरिफ़ कुरैशी, अब्दुल कयूम खां मुन्ना, सलीम पटवारी, शमीम अहमद, रईस मियाँ अब्बासी, इक़बाल बिल्डर, अलीम खां सुल्तानी, मो. शाकिर, ओमान खां,सनी मिर्जा,गुल बशर अंसारी पार्षद , जफ़र अल्वी, सुजा खान, विशाल कश्यप , डॉ सहजेब हसन , मयंक शुक्ला मोंटी उपस्थित थे। कार्यक्रम इंजीनियर अनीस अहमद ने किया व संचालन खालिद ने किया ।