दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
बरेली। भोजीपुरा के सपा विधायक शहजिल इस्लाम मुसीबतों में घिरने के आदी हो गए हैं। बीते शनिवार कों सपा विधायक शहज़िल इस्लाम के ड्राइवर नें उन पर मारपीट का आरोप लगाया जिसके बाद मामला सुर्खियों में आया इसके बाद जीआरपी थाने में शहज़िल इस्लाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मुहल्ला राजेंद्र नगर के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार सपा विधायक शहजिल इस्लाम की गाड़ी चलाते हैं।उनका कहना है कि शुक्रवार की देर रात वह सपा विधायक को लेने बरेली जंक्शन पर गए थे। ट्रेन लेट होने की वजह से चालक धर्मेंद्र रात को गाड़ी का इंतजार करते रहे। गाड़ी दूसरे दिन शनिवार को पहुंची जब सुबह छह बजे विधायक शहजिल इस्लाम जंक्शन पहुंचे। कार कों गंदा देख सपा विधायक ने आपा खो दिया।
इस बीच चालक का आरोप है शहज़िल इस्लाम नें अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जिसके बाद ड्राइवर ने एसएसपी से इस मामले में शिकायत की। इसके बाद कोतवाली पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए। वही मामला जंक्शन पर हुआ था तों मुकदमा भी जीआरपी थाने में ही दर्ज किया गया। फिलहाल शहज़िल इस्लाम का चर्चाओं से रिश्ता काफी पुराना है। विधानसभा चुनाव के बाद शहज़िल इस्लाम नें अपनी चुप्पी तोड़ी थी।
जिसमें उन्होंने अपनी जुबां की बंदूक पर धार लगाते हुए समाजवादी मिलन समारोह में कहा था कि अगर उनकी आवाज़ निकली तो हमारी भी बंदूकों से धुंआ नहीं निकलेगा, बल्कि गोलियां निकलेंगी। उसके बाद राष्ट्रपति क्रॉस वोटिंग में भी शहज़िल का नाम उज़ागर हुआ था। फिलहाल शहज़िल इस्लाम की मुश्किलों पर अभी विराम लगता नज़र नहीं आ रहा हैं।पुलिस ने विधायक के खिलाफ मारपीट, और एससी एसटी एक्ट में कार्रवाई कर मामले में सीओ जीआरपी देवी दयाल कों जांच सौपी हैं।
वर्जन –
सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने ड्राइवर से मारपीट से इंकार किया हैं उनका कहना है कि ड्राइवर शराब के नशे में था। जिसमें दुर्घटना होने का भय था ड्राइवर कों गाड़ी से उतारकर खुद कार ड्राइव की थी। मामला बेबुनियाद हैं।
जंक्शन के जीआरपी इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह के मुताबिक शिकायती पत्र के आधार पर सपा विधायक शहजिल इस्लाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X