बरेली : 25 हजार के इनामी तस्कर को एसटीएफ ने धर-दबोचा

बरेली। प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी करने वाले 25 हजार के इनामी तस्कर को एसटीएफ ने बारादरी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए। उसके खिलाफ थाना हाफिजगंज में सात मुकदमे दर्ज है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

एसटीएफ को काफी दिनों से इनामी तस्कर के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाएं घटित करने की सूचना मिल रही थी। एसटीएफ फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक अब्दुल कादिर को जानकारी मिली कि 25 हजार रुपये का इनामी तस्कर मोहल्ला कुरैशी कस्बा सेंथल निवासी समीर बारादरी क्षेत्र के बीसलपुर चौराहा पर है। सूचना पर एसआई राशिद अली, हेड कांस्टेबल गिरिजेश पोसवाल, हेड कांस्टेबल शिवओम पाठक, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार, हेड कांस्टेबल नितिन, हेड कांस्टेबल कुलदीप कुमार की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर समीर को गिरफ्तार कर लिया।

तलाशी में नकदी, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद

तलाशी लेने पर एक 315 बोर का तमंचा, जिन्दा कारतूस, एक मोबाइल 9,400 रुपये बरामद किए। पूछताछ में उसने बताया कि उसका एक संगठित गिरोह है जो वर्ष-2019 से गोकशी करता है। इसके गिरोह के सदस्य रात में आसपास के प्रतिबंधित पशुओं की चोरी करते है। उनकी तस्करी करते है। इस मामले में थाना हाफिजगंज में 2021-22 में तीन मुकदमे दर्ज थे। गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित था, जिसमें वह वांछित चल रहा था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन