बरेली : भोजीपुरा में सिर कटी लाश को लेकर हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

बरेली। भोजीपुरा में हत्यारोपियों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। युवक की निर्मम हत्या कर सिर को 20 मीटर दूर गन्ने के खेत में फेंक दिया। सुबह जानकारी पर थाना पुलिस व फील्ड यूनिट ने साक्ष्य जुटाए। शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है। वारदात के बाद से क्षेत्र के लोग दहशत में है।

पूर्व गन्ना समिति के चेयरमैन के खेत में मिला शव

भोजीपुरा थाना क्षेत्र के कंचनपुर बस्ती निवासी नन्हे उर्फ जोगेंद्र (30) पुत्र महबूब किसान थे। रविवार सुबह मझउआ गांव के पास नन्हे का शव पड़ा मिला। यूके लिप्टिस के पास उसका धड़ मिला, सिर 20 मीटर दूर गन्ने के खेत में पड़ा मिला। निर्मम हत्या की सूचना पर थाना पुलिस फोर्स समेत पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे।

वहीं फील्ड यूनिट ने जांच-पड़ताल की। पुलिस की पूछताछ में लोगों ने बताया कि जिस खेत में शव मिला है वह गन्ना समिति के चेयरमैन रहे हरिराम गंगवार का खेत है। उनकी कई साल पहले मौत हो गई है। यह खेत बटाई पर दिया गया है। पुलिस ने खेत की रखवाली कर रहे एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यूके लिप्टिस के पेड़ कटे मिले

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के आसपास कुछ यूके लिप्टिस कटे मिले है। इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया परिजनों से पूछताछ की गई। उन्होंने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन