बरेली : बरेली में पकड़ा गया डुप्लीकेट हार्पिक का जखीरा

बरेली। मुंबई से आए कंपनी के रिजनल मैनेजर की सूचना पर नकली हार्पिक बेचने वाले सेल्समैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से भारी मात्रा में हार्पिक बरामद हुए है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसे जेल भेजा जाएगा।

शहामतगंज में भारी मात्रा में ई रिक्शा से हार्पिक ले जा रहा था आरोपी

मुंबई की आईपी इनवेंटीगेटर डिटेकटिव सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के रिजनल मैनेजर संजीव कुमार ने बताया कि उन्हें बरेली शहर में नकली हार्पिक बेचने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही उन्होंने नजर रखना शुरू कर दी। रविवार की शाम चार बजे एक किराए के ई-रिक्शा पर नकली हार्पिक लादकर शहामतगंज से ले जाया जा रहा था। उन्होंने ई-रिक्शा रोककर हार्पिक खरीदने की बात की।

इस दौरान ई रिक्शा पर सवार सेल्समैन ने ई-रिक्शा पर लदी हार्पिक की पेटी खोलकर 200 व 500 मिलीग्राम तक का हार्पिक दिखाई। दिखाया। रिजनल मैनेजर ने जब हार्पिक से संबंधित जानकारी हासिल करने की कोशिश की तो वह टाल मटोल करने लगा। पूछताछ में उसने खुद को कटरा चांद खां का निवासी वशिर रजा बताया। रिजनल मैनेजर ने सूचना देकर पुलिस को बुला लिया। पुलिस आरोपी और ई रिक्शा लेकर थाने पहुंची।

दिल्ली से लाकर बरेली मार्केट में करता था सप्लाई

पूछताछ में वाशिर ने बताया कि यह काम वह दो साल से कर रहा है। वह दिल्ली से माल लेकर आता है और बरेली में सप्लाई करता है। जिससे उसकी अच्छी खासी आमदनी हो जाती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें