बरेली। लोटस कॉलेज में मोबाइल वैन करने के विरोध में एक छात्र ने कॉलेज के एमडी को गोली मार दी। गोली उनके चेहरे पर लगी। वह गंभीर घायल हो गए। उन्हें फौरन भोजीपुरा स्थित एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद कॉलेज में खलबली मच गई। छात्र मौके से फरार हो गया। मामले की शिकायत फरीदपुर पुलिस से की गई है। पुलिस आरोपी छात्र की तलाश में जुटी है। रामपुर गार्डन के रहने वाले अभिषेक अग्रवाल का बरेली शाहजहांपुर नेशनल हाईवे पर फरीदपुर से पहले लोटस कॉलेज है। इसी कॉलेज में प्रेमनगर स्थित जाटवपुरा टायर मंडी निवासी श्रेष्ठ सैनी बी फार्मा तृतीय वर्ष का छात्र है। श्रेष्ठ सैनी कॉलेज में मोबाइल लाता था और कक्षा में चलाता था। कॉलेज के टीचर ने इसकी शिकायत एमडी से की।
घायल हालत में रामपुर गार्डन के रहने वाले अभिषेक अग्रवाल को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती
इसी बात को लेकर एमडी और छात्र के बीच पूर्व में झगड़ा हो चुका था। पिछले दिनों कालेज प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए अनुशासनहीनता के आरोप में छात्र को कॉलेज से निष्कासित कर दिया था। बुधवार को आरोपी श्रेष्ठ सैनी एमडी अभिषेक अग्रवाल से बातचीत करने कॉलेज पहुंचा था। इस दौरान दोबारा विवाद हो गया और गुस्से में आकर छात्र ने गोली मार दी।
अनुशासनहीनता के आरोप में छात्र को कॉलेज से किया जा चुका है निष्कासित
गोली अभिषेक के चेहरे पर लगी। गोली की आवाज और चीखपुकार सुनकर कॉलेज परिसर में छात्र दहशत में आ गए। घटनास्थल पर कर्मचारियों ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने में कामयाब रहा। आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना देकर घायल एमडी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने कॉलेज परिसर में लगे सीसी कैमरे खंगाले।
राजकुमार अग्रवाल एसपी रूरल बरेली
मोबाइल को लेकर कॉलेज के एमडी को छात्र ने गोली मार दी। गोली उनके चेहरे पर लगी है। हालत खतरे से बाहर है। आरोपी हमलावर छात्र की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं।