बरेली: डिजिटल हाजिरी के विरोध में उतरे शिक्षक, प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

बरेली। डिजिटल हाजिरी के विरोध में परिषदीय शिक्षक सरकार के खिलाफ एकजुट हो गए हैं और इस व्यवस्था के खिलाफ शिक्षकों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

सोमवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर जिले भर के शिक्षक सिविल लाइंस स्थित लोहिया पार्क में इकट्ठे हुए और इस अवसर पर सभा आयोजित हुई। इसमें शिक्षक नेता नरेश गंगवार ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षक विरोधी है और लगातार नए-नए नियमों के जरिए शिक्षकों का उत्पीड़न कर रही है। गंगापुर ने मांग की परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की डिजिटल हाजिरी व्यवस्था समाप्त की जाएं। क्योंकि परिषदीय स्कूलों दूरदराज क्षेत्रों में स्थित है और शिक्षकों को स्कूल पहुंचने के लिए तमाम मुश्किलें उठानी पड़ती है।

महिला शिक्षक नेता प्रियंका शुक्ला ने भी डिजिटल अटेंडेंस का विरोध किया और उन्होंने कहा कि परिषदीय स्कूलों में बड़ी संख्या में महिला शिक्षक कार्यरत हैं और महिलाओं शिक्षकों को डिजिटल अटेंडेंस से राहत देनी चाहिए। सभा के बाद शिक्षक संघ ने जुलूस निकाल और विभिन्न मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा। इस दौरान शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर लिखित मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा। इसमें डिजिटल अटेंडेंस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान शिक्षक नेता विनोद शर्मा, प्रवेश कुमारी, सुनील कुमार शर्मा, के पी सिंह, कालीचरण पटेल, चंद्र देवलिया, ज्योति गुप्ता, शिखा अग्रवाल, सिंधु मेहरा, फाईम करार  समेत तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें