भास्कर ब्यूरो
बरेली। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शहर में रौनक है। मंदिरों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
ब्रज धाम के मंदिरों की तर्ज पर माडल टाउन स्थित हरि मंदिर को सजाया जा रहा है। वहीं राजेन्द्रनगर स्थित बांके बिहारी मंदिर में भगवान कृष्ण के दरबार को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है। अधिकतर मंदिरों में राधा- कृष्ण की पोशाक बाहर से मंगाई गई है।
प्रेम मंदिर की तरह रंग बदलेगा हरि मंदिर
मंदिर प्रांगण में फूल बंगला बनाने के लिए वृंदावन के कलाकारों को बुलाया गया है। इस दौरान मंदिर परिसर प्रकार की आकर्षक झांकियां भी बनाने का काम तेजी से चल रहा है।
गोविन्दता ने बताया कि 7 सितम्बर से 23 सितम्बर तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के तहत बोबत नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम 12 बजे तक प्रकोल एवं 12 बजे सबको हरिनाम संकीर्तन धार के अन्तर्गत वैष्णो देवी दाल के साथ 8 बजे से को सबसे ओमद् भागवत महापुराण कथा पठानकोट के आए अनुकृष्ण शास्त्री के देमुखारविन्द से 15 सितम्बर तक 5 से 10 बजे तक 16 से आये महावीर शर्मा भजन संध्या 17 सितम्बर को से आये मन रसिक के साथ 8 बजे से 18-19 सितम्बर को जयपुर से कुमार नितिन द्वारा भजन 20 सितम्बर को अंजली द्वारा 8 बजे से 21 सितम्बर को भाग से आयी येश 22 को एक राम के नाम कर शर्मा नन्दू या अहमदाबाद के द्वारा सायं 8 बजे से 23 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक महत् अनमोल वचन एवं शुभ नसे आई देवी भण्डारा हर 12 बजे से प्रभू की इच्छा तका झालरों से सजेगा त्रिवटीनाथ मंदिर, अष्टमी की रात 8 बजे से भजन और आरती संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि इस बार भक्तों को आसानी दर्शन हो सके जिसके लिए भूतियों को दो-दो फुट ऊषों उठाय जा रहा है वही भगवान कृष्ण के जन्मोत्सक के दौरान शॉकी का भी आयोजन किया जायेगा। मंदिर को पूर्व की भांति रंग-बिरंगी झालरों से सजाया जायेगा।
जन्माष्टमी पर रामायण मंदिर को भव्य तरीके से सजाए जाने की तैयारी जोरो-शोरो से हो रही है। जन्माष्टमी उत्सव के उपलक्ष्य में रामायण मंदिर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। इस दौरान कई कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेगें। मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों व गुब्बारों से सजाये जाने का काम जल्द शुरू होगा। सभी तैयारिया पूरी कर ली गई है। शिव शक्ति मंदिर, जनकपुरी के प्रबंधक राम सेठी ने बताया कि जन्माष्टमी के पर्व पर भजन गायक जगदीश भाटिया द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। सायंकाल छोटे बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जायेगा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सजने लगे शहर के मंदिर भगवान ओ लड्डू गोल के आगमन को लेकर मंदिर परिसरों को सजाय जा रहा है। मंदिर में गई की जा है। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर झूले मंदिरों में लगने की रूपरेखा तैयार हो चुकी है।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में महानगर के अधिकांश को रंग- अन्य सजावटी सामान से सजाने का कार्य तेज हो गया है। श्री कृष्ण राधा बनने के लिए अन्य सामान दुकानदारों ने दुकानों में बेचना शुरू कर दिया है। संकीर्तन करवाने के लिए बनानी शुरू कर दी है। लक्ष् नारायन मंदिर, बनखण्डीनाथ मंदिर भवनाथ मंदिर तपेश्वरनाथ मंदिरख पशुपतिनाथ मंदिर कपुरमा दुर्गा मंदिर, कालीदेवी मंदिर सनातन मंदिर हकी गाई-पुताई के बाद उनमें का काम शुरू हो गया है। ठाकुर जी के झूलों से सज गये बाजार, श्रीकृष्ण जीप पर बाजार के फूलों और पोशाकों से सज गये हैं।