बरेली : बीच सड़क पर एक सिपाही और टेंपो चालक के बीच मार पिटाई करते हुए वीडियो वायरल हुआ। उन्हें मार पिटाई करते देख लोगों का वहां हुजूम लग गया। वायरल वीडियो एसएसपी के संज्ञान में आने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जबकि आरक्षी को सस्पेंड कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो थाना भमोरा क्षेत्र के देवचरा चौराहे के बीच मुख्य आरक्षी अमित सिंह अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान थाना भमौरा के नकटपुर निवासी कृष्ण प्रताप सिंह पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह (टेंपो चालक ) बीच सड़क पर अपना टेंपो खड़ा कर गया। इस बीच ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल अमित सिंह ने टेंपो हटाने को कहा जिसको लेकर दोनों में विवाद हो गया।
विवाद इतना बड़ा कि टेंपो चालक और कांस्टेबल ने एक दूसरे पर डंडे से हमला करना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों की धुनाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने आरोपी टेंपो चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। जबकि मुख्य आरक्षी अमित सिंह ने शराब पीकर पुलिस की छवि धूमल कर बीच सड़क पर मार पिटाई की। इसके एवज़ में एसएसपी ने उनको निलंबित कर दिया है।