शाहजहांपुर : सड़क हादसे में मृतक परिजनों से मिलकर पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने बंधाया ढांढस

शाहजहांपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद सोमवार को अपने ग्रह जनपद शाहजहांपुर पहुंचे । जहां उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर शनिवार को टैक्टर ट्रॉली के नदी में गिरने से घायल हुए लोगों का हालचाल पूछने के साथ सीएमएस को सभी घायलों का अच्छे उपचार के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने साफ तौर पर स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी घायल के उपचार में कोई लापरवाही नहीं बर्दास्त की जायेगी। इसके बाद मंगलबार सुबह पीडब्ल्यूडी मंत्री मृतकों के घर पहुंचे जहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदनाएं व्यक्त करते रहते प्रदेश की बीजेपी सरकार को हर तरह से साथ खड़े रहने की बात कही।

श्री प्रसाद ने कहा कि शाहजहांपुर की यह घटना पूरे देश के लिए ह्रदय बिरादक है जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदनाएं व्यक्त करते रहते हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार इस भयानक दुख की घड़ी में मृतकों एवं घायलों के साथ खड़ी है। सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही घायलों को पूरी तत्परता से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराईं जायेंगी इसके लिए सरकार की तरफ से प्रशाशन को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए हैं । किसी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी।

ज्ञात हो कि शनिवार को तिलहर बंडा रोड के पुल पर ओवरटेक करते समय टैक्टर ट्रॉली पुल की ग्रिलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी थी । जिसमें 40 से ज्यादा सवारी भरी हुईं थीं। जिसमें 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और 29 लोग गम्भीर रूप से जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। जिसमें दो लोगों ने जिला अस्पताल में देर रात्रि दम तोड दिया था। किसके बाद मृतकों की संख्या 13 हो गई। रविवार देर शाम वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जिला अस्पताल पहुंचकर डीएम सीएमओ को पूरी ताकत के साथ घायलों के इलाज में जुटने के लिए निर्देश दिए थे। वित्त मंत्री के निर्देश पर सभी डॉक्टरों को बुला लिया गया था और सीएमओ और सीएमएस को चौबीस घंटे तक जिला अस्पताल में रहकर घायलों की देख रेख करते रहने का आदेश दिया गया था।

लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने

रविवार को मृतकों के गांव सुनौरा अजमतपुर में पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। श्री प्रसाद ने कहा कि शोकाकुल लोगों से मिलकर मन द्रवित है। दुख की इस घड़ी में सरकार शोकाकुल परिवारों के साथ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक