बरेली : चोरों का आतंक जारी नहीं रुक रही चोरियां, पुलिस की रात्रि गस्त की खुली पोल

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

बरेली। कस्बा सिरौली में चोरों का आतंक बढ़ने लगा है। बीती मंगलबार की रात दो घरों से चोरों ने नगदी और मोबाइल चोरी कर लिया। चोरी की तहरीर दी गई है।

सिरौली कस्बे के कौआ टोला के इकलाश हुसैन के घर में किसी तरह घुसकर चोरों ने तीस हजार रुपए और एक मोबाइल चोरी कर लिया। वहीं थाने के कुछ दूरी पर ही जगतपाल प्रजापति के घर से चार हजार रुपए और एक मोबाइल चोरी कर लिया पूरी घटना सामने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई है चोर ने निडर घर से चोरी की।

पुलिस आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। दोनों चोरियों की तहरीर दी गई है। एक रात में दो घरों में चोरी से कस्बे में दहशत बढ़ने लगी है। थाना सिरौली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन