बरेली : शराब पीने से मना किया तो दंपति के साथ हुआ दुराचार

बरेली। बारादरी के दुर्गानगर निवासी रामजी गुप्ता ने बताया कि उनके पड़ोस में शनिवार रात नितिन गुप्ता के घर एक कार्यक्रम था, जो रोड पर कराया गया। कार्यक्रम में डीजे सिस्टम लगाया गया। रामजी गुप्ता ने कहा कि डीजे लगा लो लेकिन शराब पीकर गाली गलौज मत करना। यह सुनकर उस समय आरोपी कुछ नहीं बोले।

रविवार सुबह नौ बजे नितिन गुप्ता, उसका छोटा भाई लल्ला, उसकी मां, चाचा व अन्य तीन लोगों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की। आरोपियों ने उनके और उनकी पत्नी के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे दंपति घायल हो गए। चीख पुकार पर भीड़ जुट गई। लोगों ने किसी तरह दंपति को बचाया। बारारी पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन