भास्कर ब्यूरो
बरेली : दो दिन से हो रही बारिश ने स्मार्ट सिटी की सूरत बिगाड़ दी। गड्ढों से पटी शहर की सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कई विकास कार्यों पर आसमानी बारिश नें पानी फेर दिया पैदल निकलने वाले राहगीर हो या दो पहिया वाहन चालक सबको पानी से होकर गुज़रना पड़ा। शहर की अमूमन खस्ताहाल सड़कों की तरफ किसी का ध्यान नहीं रहा इस समय शहर की अधिकांश सड़कें गड्ढों से पटी है और हल्की सी बारिश होने पर इनमें पानी भर जाता है। कई सड़कें तो ऐसी है जहां पानी की निकासी का उचित प्रबंध न किए जाने से बारिश का पानी नहीं निकल पाता और हर आने-जाने वाहन से बारिश का पानी लोगों की दुकानों में घुसता है और राहगीरों व दो-पहिया वाहन चालकों के कपड़े खराब करता है, वो अलग।बुधवार को भी शहर में कुछ ऐसा ही मंजर देखने को मिला।
सड़को पर पानी -पानी
दो दिन से हो रही बरसात नें स्मार्ट शहर कों जलमग्न शहर बना दिया। चौपल से सिटी स्टेशन कों जाने वाला रोड दिल्ली हाइवे कों निकलता हैं। जहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में बड़े-बड़े वाहन पहुंचते हैं। यह पूरा मार्ग खस्ता हो चुका है और पूरी तरह से गड्ढों से भरा पड़ा है।बारिश हुई तो यहां चारों ओर बदहाली देखने को मिली। गड्ढों से कंकर सड़क पर बिखर गए और गड्ढों में पानी भर गया जिससे छोटे वाहनों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सरकारी आवास भी नहीं रहे अछूते
मरीजों का इलाज करने वाले जिला अस्पताल को बुधवार खुद इलाज की जरूरत पड़ गई। सुबह तेज बारिश के बाद जिला अस्पताल के मुख्य व इमरजेंसी गेट के बाहर घुटनों तक पानी जमा हो गया। यही हाल जिलाधिकारी कार्यालय का रहा जहां के मेंन गेट पर पानी भरा रहा। जिसमें आने और जाने वाली शिकायतकर्ताओ को काफी समस्या का सामना करना पड़ा।
दो दिन से हुई बारिश नें स्मार्ट सिटी की सूरत बिगाड़ दी। कई सरकारी विद्यालय तथा कार्यालय में भी पानी घुसने से कार्य बाधित हुआ है।
बारिश के चलते कई इलाके बने तालाब
मंगलवार की रात पूरी रात बारिश हुई। इसके चलते बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई। पूरी रात बारिश होने से नगर में कई जगह जल भराव हो गया। कई गलियों व अन्य क्षेत्रों में तो सड़कों पर ही पानी भर गया।शहर में जगह- जगह जलभराव हो गया। पॉश इलाके की सड़कें भी बारिश के पानी से लबालब हो गईं। सुभाष नगर में लोगों के बेडरूम तक गंदा पानी पहुंच गया। मलूकपुर में तों घुटनो तक पानी आ गया। सड़क पर बनी आस -पास की दुकानों के अंदर पानी चला गया जिससे दुकानदारो का काफ़ी नुकसान हुआ।