बरेली : राखियां बंधवाकर अनाथालय के बच्चों के खिले चेहरे

भास्कर ब्यूरो
बरेली। महापर्व रक्षा बंधन को मानव सेवा क्लब के सदस्यों ने आर्य समाज अनाथालय के बच्चों के साथ उल्लास पूर्वक मनाया क्लब की महिलाओं ने बच्चों को राखी बांधी उन्हें मिष्ठान और फल खिलाये। मानव सेवा क्लब के सदस्यों ने भी अनाथालय की कन्याओं से राखी बंधवाई ।

राखी बंधवाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।अपनेपन के एहसास से उनके अंदर आत्मविश्वास का संचार कर दिया। मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि वह हर वर्ष रक्षा बंधन पर्व को अनाथालय के बच्चों के साथ मनाकर उन्हें खुशियां बांटने का प्रयास करते हैं।

कार्यक्रम में अरुणा सिन्हा, मधु वर्मा, आशा शुक्ला, राजीव सक्सेना, प्रकाश, जितेंद्र सक्सेना, इंद्र देव त्रिवेदी, धर्म देव शर्मा, निर्भय सक्सेना सहित कई लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन