दैनिक भास्कर ब्यूरो
बरेली । बरेली सितारगंज हाईवे का सफ़र अब चार पहिया वाहन के लिए महंगा होने जा रहा है। कल से एनएचएआई चार पहिया वाहन से टोल टैक्स वसूल करना शुरू कर देगा।सुबह 8 बजे से चार पहिया वाहन टोल टैक्स देने के लिए तैयार हो जाए। जिसमें मुंबई की कंपनी को टोल टैक्स वसूल करने की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि टोल पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। जिसमें एनएचएआई के पीडी बीपी पाठक ने टोल प्लाजा पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया। इस बीच गाड़ियों को टोल से गुज़ारकर परीक्षण भी किया गया।
कल से शुरू होगा टोल टैक्स
बात करें बरेली सितारगंज हाईवे की तो 74 किलोमीटर है। जिसमें 66 किलोमीटर हिस्सा टू लेन हैं। बाकी हिस्सा फोरलेन हैं कस्बो में हाईवे को भी फोरलेन किया गया है। जिसमें लभेड़ा में टोल टैक्स तैयार किया गया है। एनएचएआई काफी दिनों से टोल वसूल करने की तैयारी कर रहा था जिसमें मुंबई की कंपनी अनिल कंस्ट्रक्शन कों टोल वसूल करने की जिम्मेदारी दी गई।
जबकि शुरुआत में कंपनी को 90 दिन का टेंडर दिया गया है। कंपनी रोजाना 4.63 लाख टैक्स वसूल करके एनएचएआई कों देगी। जिसमें सुबह 8 बजे से टोल टैक्स का हवन पूजन होगा उसके बाद एनएचएआई के अधिकारियों की मौजूदगी में कंपनी टोल टैक्स का शुभारंभ करेंगी।