बरेली : जीवन देने वाले ने ही गायब कर दी युवक की किडनी, थाने में दर्ज FIR

बरेली। पवन अस्पताल के डॉक्टर ने अपने दो सहयोगियों की मदद से पथरी का ऑपरेशन कर युवक की दाहिनी किडनी निकाल ली। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में जानकारी होने पर युवक के होश उड़ गए। उसने डॉक्टर पवन सर्जन, उसके दो सहयोगी और साजिश रचने के आरोप में अपने रिश्तेदार के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इज्जतनगर के सैदपुर हाकिन्स निवासी सखावत हुसैन ने बताया कि चार जनवरी को उनके पेट में दर्द उठा।

वह अपने रिश्तेदार नूर अहमद के गांव स्थित क्लीनिक पर गए। नूर अहमद ने पवन अस्पताल के डॉक्टर से अच्छी जान पहचान होने की बात कही। पांच जनवरी को वह डॉक्टर पवन के पास गए। डॉक्टर पवन ने अल्ट्रासाउंड कराकर पथरी की शिकायत बताई। छह जनवरी को डॉक्टर पवन ने अपने दो सहयोगियों की मदद से ऑपरेशन किया। 15 दिन एडमिट रखने के बाद छुट्टी कर दी।

दो अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में दाहिनी किडनी नहीं होने की हुई पुष्टि

हल्का दर्द होने पर उन्होंने रिश्तेदार नूर अहमद से कहा। नूर मोहम्मद उन्हें दवा देता रहा लेकिन दर्द पूरी तरह बंद नहीं हुआ। उन्होंने बी केयर डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेटर पर अल्ट्रासाउंड कराया। डॉक्टर ने रिपोर्ट देख सखावत की दाहिनी किडनी मौजूद नहीं होने की बात बताई। यह सुनकर वह दंग रह गए। उन्होंने दूसरे डायग्नोस्टिक सेंटर में अल्ट्रासाउंड करवाया। यहां डॉ प्राची ने भी दाहिनी किडनी नहीं होने की बात कही।

डॉ. पवन ने समाचार पत्र में निकलवायी झूठी सूचना

पीड़ित कई लोगों के साथ पवन अस्पताल गए। वहां डॉ. पवन और डॉ. सुशील मौजूद मिले। उन्होंने किडनी निकालने की बात कही तो डॉक्टरों ने अगले दिन आने की बात कह दी और एक सामार पत्र के माध्यम से सूचना निकलवा दी कि पवन अस्पताल जनकपुरी का 2016 तक का रिकार्ड खत्म कर दिया गया है। कोर्ट के आदेश पर इज्जतनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन