बरेली : भव्य समारोह में बार की नई टीम ने कार्यभार संभाला

बरेली। बरेली बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार हरित और सचिव वीपी ध्यानी समेत पूरी टीम ने आज शपथ ग्रहण की। समारोह के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार दुबे ने बार के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश श्री दुबे ने कहा कि बार और बेंच मिलकर अधिवक्ताओं की समस्याओं को हल करेगी।

बार भवन के खचाखच भरे सभागार में हुए एक भव्य समारोह में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार दुबे (एचजेएस) रहे। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार हरित, सचिव वीपी ध्यानी समेत सभी पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई। इस अवसर पर उन्होंने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी तथा कहा कि बार बेंच मिलकर अधिवक्ताओं की सभी समस्याओं को हल करेगी।

उन्होंने एसोसिएशन की कार्यकारिणी से अपील की कि अनावश्यक हड़ताल ना की जाये। बल्कि बार – बेंच में बातचीत के जरिए समस्या का निदान करने का प्रयास किया जाये। एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार हरित ने कहा कि अधिवक्ता साथियों ने जिस भरोसे के साथ उनको जिम्मेदारी सौंपी है, वह उनकी उम्मीद पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे। इसके साथ ही श्री हरित ने यह भी विश्वास दिलाया कि वह अपने संकल्प -पत्र को शत-प्रतिशत पूरा करूंगा। वहीं एसोसिएशन के सचिव वीपी ध्यानी ने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों से कभी समझौता नहीं करूंगा। बल्कि उनके हितों के लिए सदैव संघर्ष करता रहूंगा।

इस अवसर पर न्यायायिक अधिकारी क्षितिज श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। पूर्व जिला जज व नवनिर्वाचित बार अध्यक्ष के पिता नानक चन्द्र हरित ने बार की गौरवशाली परंपरा को याद दिलाया तथा यूपी बार के पूर्व अध्यक्ष रमेश चन्द्र मेहरोत्रा रम्मी बाबू व पूर्व अध्यक्ष घनश्याम शर्मा को उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए याद किया। इस अवसर पर यूपी बार के पूर्व चैयरमेन शिरीष मेहरोत्रा ने कहा कि वह हमेशा अधिवक्ता हितों के संघर्ष के लिए तैयार हैं तथा रहेंगे।

बार एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, मुख्य चुनाव अधिकारी जितेंद्र मोहन शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता कौसर अली, शौकत अली खान, मोहम्मद इस्लाम, श्याम शर्मा, अनुज कुमार, आनंद कुमार रस्तोगी, आरएस गांधी, अमजद सलीम, अनिल भटनागर, पूरनलाल प्रजापति, जुबैर अहमद, उमंग रावत शीनू, उन्मुक्त संभव शील, अमन अवस्थी, अमित सक्सेना बिंदु, भारती चौहान, केके शर्मा, केबी त्रिपाठी, केएम खान गौरव सिंह राठौर समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नवनिर्वाचित सचिव वीपी ध्यानी ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में न्याययिक अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें