बरेली। जागेश्वर धाम जाने से पहले आईटीआई चतुर्थ श्रेणी से रिटायर्ड कर्मी ने घर की जिम्मेदारी माली को दे दी। आरोप है कि मौके का फायदा उठाकर माली ने घर में चोरी कर डाली। सुबह सफाई के लिए जब नौकरानी पहुंची, तब उसे चारी की घटना का पता चला। जानकारी पर मकान मालिक घर पहुंचा तो कमरों और तिजोरी के ताले टूटे पड़े मिले। नकदी और जेवर गायब मिला। वहीं माली फरार मिला। मकान मालिक ने माली पर चोरी करने का शक जताकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बारादरी थाना क्षेत्र के शक्ति नगर बैंक कॉलोनी का मामला
बारादरी के शक्ति नगर बैंक कॉलोनी निवासी राजेश सक्सेना ने बताया कि वह सीबीगंज आईटीआई से चतुर्थ श्रेणी से रिटायर्ड है। सात मई की सुबह वह जागेश्वर धाम गए थे। घर की जिम्मेदारी उन्होंने माली भूपराम को दी थी। नौ मई को शाम 8 बजे उनकी नौकरानी नीरज ने फोन कर बताया कि घर के सभी ताले टूटे पड़े हैं। घर का सामान बिखरा पड़ा है। चोरी होने की जानकारी पर 10 मई को वह जागेश्वर धाम से वापस आए। उन्होंने देखा घर का मेन गेट और दोनों कमरों के ताले टूटे पड़े थे। तीनों अलमारियों के ताले भी टूटे पड़े थे। बिखरा हुआ था।
सीबीगंज आईटीआई से चतुर्थ श्रेणी से रिटायर्ड है मकान मालिक
फरार है माली, पुलिस कर रही तलाश
चोरों ने आठ मई की रात्रि घर में रखे नगदी सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए हैं। उन्हें पूरा शक है कि चोरी करवाने वाला और कोई नहीं भूपराम है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।