बरेली। घर में चोरी करने घुसे चोर को टीवी के ऊपर रखी एक ब्लैंक चेकबुक मिल गई। जिसमें हस्ताक्षर भी थे। यह देख चोर टीवी और चेकबुक लेकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन मकान मालिक ने पुलिस की मदद से उसे पकड़ लिया। पूछताछ में चोर ने बताया कि चेकबुक देख उसने सोचा कि वह बैंक से पैसे निकाल लेगा इसलिए सिर्फ टीवी लेकर भागने की फिराक में था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। बारादरी के सिविल लाइन्स निवासी निखिल अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार रात वह घर पर सो रहे थे। तभी एक चोर घर में घुस गया। खटपट की आवाज सुनकर उनकी आंख खुल गई। उन्होंने जानकारी देकर फौरन डॉयल 112 पुलिस को बुला लिया।
पुलिस की मदद से उन्होंने चोर को पकड़ लिया। उसके पास से एक टीवी और ब्लैंक चेक बुक बरामद की। पुलिस की पूछताछ में चोर ने अपना नाम खुर्रम गौटिया निवासी ईलू उर्फ सौरभ बताया। उसने बताया कि पूर्व में वह जेल गया था। कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटकर आया था। पैसा कमाने के लिए वह चोरी कर रहा था। चोरी के दौरान उसे एक बैंक की ब्लैंक चेक बुक दिखाई दी जिसमें हस्ताक्षर भी थे। उसने घर में रखा अन्य सामान छोड़ सिर्फ चेक बुक और टीवी लेकर भागने की कोशिश करने लगा। उसने बताया कि उसे चेक बुक से पैसे निकालने थे इसलिए घर का अन्य सामान चोरी नहीं किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।