
दैनिक भास्कर ब्यूरो
बरेली । भाजपा विधायक से बेहूदगी करना एक शख्स को भारी पड़ गया। अब उस शख्स के खिलाफ फरीदपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराई गई है। मामला थाना फरीदपुर थाने में भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्याम बिहारी लाल के साथ असभ्य व्यवहार के चलते फरीदपुर थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई। आरोप है कि विधायक को जातिसूचक शब्द भी कह गए। मामला बीती 29 अप्रैल का है जिसमें रविवार कों देर शाम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। विधायक के निवास पर एक शख्स के साथ थाना कैंट क्षेत्र के चनेहटा निवासी अमृतपाल को भी विधायक से बेहूदगी व जाति सूचक शब्द इस्तेमाल करना भारी पड़ गया। जिसमें अभियुक्तों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत अन्य धाराएं भी लगाई गई।
थाने में दी गई तहरीर में बताया गया है कि जब विधायक अपने निवास के दफ्तर में बैठे थे तब अमृतपाल के साथ एक अन्य शख्स पहुंचा। जिसके बाद अमृतपाल व अन्य एक शख्स ने अपनी समस्या बताकर विधायक से सिफारिश करने को कहा। इस पर विधायक ने कहा वह उनकी इस समस्या का कोई हल नहीं निकाल सकते इसके लिए वह अपने क्षेत्र के विधायक से संपर्क करें वही आपकी मदद करेंगे।
इसके बाद आरोपी अमृतपाल विधायक श्याम बिहारी पर भड़क गए और जाति सूचक शब्द कहने लगे। वही पास बैठे कार्यकर्ताओं ने मामला शांत कराने का प्रयास किया तो वह लोग मारपीट पर उतारू हो गए। फिलहाल जैसे-तैसे मामला शांत हुआ। वही विधायक श्याम बिहारी नें जानकारी देते हुए बताया कि उनके कार्यालय प्रभारी पुष्पेंद्र बेघल द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।