बरेली। इज्जतनगर के अब्दुल्ला माफी में भतीजे के बेटे की जन्मदिन पार्टी से बुलाकर ले गए युवक की अंगोछे से गला घोटकर हत्या कर दी गई। शव को घर से एक किमी दूर सूखी नहर में पड़ा मिला। परिजनों ने घर से बुलाकर ले जाने वाले गांव के युवक पर हत्या का आरोप लगाया है।
घर से एक किमी दूर सूखी नहर में मिला शव
इज्जतनगर के अब्दुल्लामाफी निवासी शंकर (45) मजदूरी करते थे। गुरुवार को उनके भतीजे बबलू के लड़के का जन्मदिन था। रात 12 बजे गांव का शिशुपाल शंकर को घर से बुलाकर ले गया। एक घंटे बाद भी जब शंकर घर नहीं पहुंचे तब परिजनों ने तलाशना शुरू किया। शिशुपाल से पूछताछ की तो उसने बताया कि शंकर उनसे घर जाने की बात कहकर चला गया था। शिशुपाल ने भी परिजनों के साथ शंकर को तलाश किया। गांव से एक किलोमीटर दूर सूखी नहर में शंकर का शव परिजनों को मिला। परिजनों ने शिशुपाल पर हत्या करने का आरोप लगाया है। यह देख शिशुपाल मौके से खिसक गया।
गले में कसा था सफेद रंग का अंगोछा
मृतक के भतीजे बबूल ने बताया कि शंकर को वह कई ग्रामीणों के साथ तलाश कर रहे थे। सूखी नहर में जब शंकर का शव मिला तो परिजनों के पैरो तले जमीन खिसक गई। बताया कि शंकर के गले में सफेद रंग का अंगोछा कसा था। एक हाथ की मुठ्ठी बंद थी। संघर्ष के निशान भी थे। उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गम में बदल गई बर्थडे पार्टी की खुशियां
शंकर के भतीजे की बेटे के जन्मदिन पार्टी में कई रिश्तेदार शामिल होने आए थे। शाम को केक काटने के बाद खाना खाया और खुशियां मनाई। रात 12 बजे शंकर के लापता होने और दो बजे शव मिलने की सूचना पर परिवार की खुशियां गम में बदल गई।