बरेली: तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवारों में मचा कोहराम

आंवला, बरेली। थाना क्षेत्र के गांव नगरिया देहजब्ती के रहने वाले पान सिंह (30) पुत्र चेतराम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।दबी जुबान से लोगों ने बताया था कि वह नशे की हालत में था और परिवार में कुछ कहा सुनी हो गई। सूचना मिलने पर आंवला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक पान सिंह अविवाहित था।

दूसरे मामले में सत्येंद्र (35) पुत्र बिशम्भर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। उसकी शादी लगभग 13 वर्ष पहले हो चुकी है उसके दो लड़के और एक लड़की है। वह आंवला के गांव धर्मपुर का रहने वाला था। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह का कहना है कि दोनों ही मामलों में जाँच की जा रही है जो भी तथ्य निकल कर आएंगे। उनके आधार पर कार्यवाही की गई। दोनों ही मामलों में परिजनों ने कोई भी तहरीर नहीं दी है जो भी तहरीर आएगी उसके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर जान गंवाई

भमोरा, बल्लिया चौकी क्षेत्र के एक युवक ने अपनी पत्नी से विवाद के चलते रात के समय  छत के कुंडे मे रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी सूचना पर घर पहुंचे पिता ने अपने इकलौते बेटे को दरांती से रस्सी काट कर नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो गई  ।  चाचा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने  पिता की तहरीर पर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने भेजा।

रामपुर कांकर निवासी सेवराम ने बताया कि वह खेती किसानी के साथ मजदूरी करता है। उसका इकलौता बेटा मुनीश कुमार उम्र 35 वर्ष अपनी पत्नी गुड्डी गौतम और चार वर्ष के बेटे नैतिक सागर के साथ अलग मकान में रहता था मुनीश कुमार मेहनत मजदूरी से अपने घर की गुजर करता था। ग्राम प्रधान ने उसकी पत्नी गुडडी गौतम की ग्राम पंचायत सहायक के पद पर नौकरी लगवा दी थी।पति पत्नी दोनों में विवाद रहता था। रविवार को भी फोन पर बातें करने को लेकर काफी विवाद हुआ।

रविवार की रात में युवक मुनीश कुमार ने अपने घर के अंदर कमरे की छत के कुंडे में रस्सी का फंदा डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके बाद गुड्डी गौतम ने पति मुनीश के आत्महत्या करने की सूचना परिजनों को दी। खबर सुनकर पहुंचे पिता ने अपने इकलौते बेटे को लटका देख कर दरांती से रस्सी काट कर नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो गई थी। इकलौते बेटे की मौत होने से पिता फूट फूट कर रोने लगा। चाचा ओमकार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि युवक का शव कमरे में लटका था उसके पिता ने रस्सी काट कर उतार लिया था। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें