बरेली : पुलिस गश्त में धर-दबोचे गए तीन तस्कर, बरामद हुई पांच भैंसे

बरेली। सीबीगंज पुलिस देर रात क्षेत्र में गश्त कर रही थी। यह दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी ग्राम परधोली के रास्ते तिलियापुर से एक पिकअप आ रही हैं। जिसमें तीन तस्कर सवार है और भैंसे बंधी है। तस्कर कटान के लिए भैंसों को ले जा रहे है। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स ने हाईवे किनारे परधोली तिराहे पर चेकिंग की।

पुलिस ने तस्करों की गाड़ी घेराबंदी कर पकड़ ली। इस दौरान चालक जुबैर खान निवासी ग्राम तिलियापुर, आजाद व नदीम को गिरफ्तार किया। पिकअप में पांच भैंसे क्रूरता पूर्वक बनी हुई थी। उनके मुंह से झाग निकल रहा था। वह बुरी तरह से हाफ रही थी। पुलिस ड्राइवर जुबैर खान व उसके साथी आजाद और नदीम से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि तस्करों को जेल भेजा जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन