बरेली : कोतवाली पुलिस द्वारा सर्राफा व्यापारी अनिल मराठा पर दर्ज हुए मुक़दमें को लेकर व्यापारियों ने रोष जताया। इसी को लेकर राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल के मंडल प्रभारी विशाल मल्होत्रा और संयोजक अमित भारद्वाज के नेतृत्व में अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन से व्यापारी मिले और मामले की जांच में उचित कार्रवाई की मांग की।
इस मौके पर अमित भारद्वाज ने कहा कि राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री अनिल पाटिल के खिलाफ बिना किसी साक्ष्य के रकम हड़पने की नियत से गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।साथ ही जिलाध्यक्ष राजकुमार राजपूत से चौकी इंचार्ज द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया
जिससे व्यापार मंडल के साथियों में काफी रोष है । हमारे साथी व्यापारी अनिल पाटिल की तरफ से 2 बार शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया है लेकिन उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। शिकायती प्रार्थना पत्र पर प्रथम रिपोर्ट दर्ज करा कर उक्त प्रकरण की गंभीरता पूर्वक निष्पक्षता से जांच करवाकर न्यायोचित कार्यवाही करने की व्यापारियों ने मांग की। एडीजी जोन से मिलने वालों में अमित राठौर , विशाल मेहरोत्रा , राजकुमार राजपूत आदि मौजूद रहे।