बरेली। देवरनिया स्थित उर्स में शामिल होने जा रहे ऑटो सवारों को नैनीताल हाइवे पर ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। ऑटो के परखच्चे उड़ गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन दिनों देवरनिया के गांव मुड़िया में उर्स चल रहा है। सीबीगंज के गांव तिलियापुर निवासी बानो (65) ने उर्स में परिवार समेत जाने के लिए सीबीगंज के बंडिया निवासी खादिम का ऑटो सोमवार को बुक किया था। ऑटो में परिवार के एक दर्जन लोग सवार थे। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के सेमीखेड़ा इलाके में बेकाबू ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी।
नैनीताल हाइवे पर हादसे के बााद जुटी भीड़
हादसे में खादिम और बानो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बानो की बेटी अंगूरी, पुत्रवधू इमराना, खुशबू और बेटा भूरा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को देकर घायलों की मदद करना शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। सूचना देकर परिजनों को पुलिस ने अस्पताल बुलाया। यहां मृतकों के परिजनों ने शवों की शिनाख्त की। घायलों में इमराना के बेटे भूरा की हालत नाजुक बनी बनी हुई है। मौत की खबर सुनकर परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।