बरेली : लक्ष्मी नारायण मंदिर की जमीन बेचने पर मचा हंगामा, हिंदू संगठन ने काटा बवाल

बरेली। दरगाह आला हजरत के पास लक्ष्मी नारायण मंदिर की जमीन बेचने पर बवाल हो गया। सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठन ने मंदिर में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। सीओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। कार्य रुकवाकर पुलिस ने पूछताछ के लिए प्रापर्टी बेचने वाले को हिरासत में लिया। वहीं हिंदू संगठने कोतवाली पहुंचे और इस मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले संजीव ने अपना मकान जमाल को बेच दिया। गुरुवार को तोड़फोड़ की सूचना पर हिंदू संगठन के तमाम लोग यहां पहुंचे। उन्होंने मंदिर की जगह बताते हुए विरोध कर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस को लोगों ने बताया कि लक्ष्मी नारायण मंदिर से नाम से प्रापर्टी चली आ रही है। यह करीब 250 साल पुराना मंदिर है। यहां के निवासी राम प्रकाश रस्तोगी ने बताया कि प्रापर्टी को खुद बुर्द करके बहुत से टुकड़े नगर निगम में फर्जी तौर पर दाखिल खारिज कराकर बेच दिए गए।

मामला कोर्ट में विचाराधीन है। शाहबुद्दीन व काजी हाशमी का मामला भी विचाराधीन है। इसके बावजूद नई रजिस्ट्री कर दी। गुरुवार को तोड़फोड़ करके माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस मंदिर को सीज कर दिया जाए और एक दरवाजा खुला रहने दिया जाए जिससे लोग पूजा करने वाले अंदर जा सके। पुलिस ने कार्य रूकवाते हुए एक युवक को हिरासत में लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर मामला शांत कर दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें