बरेली में स्कूली बच्चों से भरी वैन पलटी, 8 बच्चे घायल

मंगलवार की सुबह बरेली जिले के मीरगंज क्षेत्र में बेकाबू होकर स्कूली वैन सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई। हादसे में आठ बच्चों को मामूली चोटें आई हैं।

पुलिस के मुताबिक, रोजाना की तरह मंगलवार को एक स्कूल वैन बच्चों को उनके घर से लेकर स्कूल जा रही थी। सिंधौली स्थित ईंट भट्ठे के पास अचानक आए एक वाहन से बचने के चक्कर चालक स्टेयरिंग से अपना नियंत्रण खो बैठा। सड़क पर फिसलन होने के कारण वैन अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। हादसे में आठ बच्चें मामूल चोटिल हो गये है।

घटना को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। जिन बच्चों को चोटों आई है उनमें नैना, ओम शर्मा,माही कश्यप, मुदुल,रजत,सुरभि और आशी है। ये सभी बच्चे पटेल एकेडमी के छात्र हैं। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें