भास्कर ब्यूरो
बरेली । तहसील आँवला के रामनगर ब्लाक में ग्राम प्रधान लीलौर बुजुर्ग पर 34 लाख 33 हजार 979 धन गबन करने का आरोप लगाया गया है।
रामनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत लीलौर बुजुर्ग में आरोप लगाया गया कि ग्राम पंचायत में लाखों का घोटाला किया गया है जिसकी जांच करने पहुचे युवा कल्याण विभाग अधिकारी नरेश कुमार चौहान और अधिशासी अभियन्ता सलमान खान जिसमें निम्न प्रकार की खामियाँ पाई गई जिसमें प्रधान ने अपनी मनमर्जी से धर्म स्थल पर छोटे छोटे कार्य कराकर लाखों- की धनराशि निकाल ली जिसमें ग्राम पंचायत लीलौर वुजूर्ग के अलखेस्वर महादेव शिव मंदिर पर बने रास लीला के स्टेज के नाम से लाखों- का धन निकाला गया है तो वहीं ग्राम पंचायत की गमादेत माता के निर्माण के नाम पर दो लाख वीस हजार खर्च किया गया ग्रामीणों ने आरोप लगाया की ग्राम प्रधान ने अपनें चहेते लोगो के घरों में ही नही वल्की उनके खेतो में भी हेड पम्प लगवाए है । जिसकी जांच करने पहुंचे युवा कल्याण आधिकारी एन के चौहान को एक हेड पंम्प जंगल मे एक के खेत में लगा पाया गया जिसमे युवा कल्याण विभाग अधिकारी ने नाराजगी जताई ।
ग्रामीणों का आरोप प्रधान लीलौर बुजुर्ग ने बगैर कार्य के निकाला है धन। ग्राम पंचायत लीलौर वुजूर्ग के ग्रामीणों नें बताया कि ग्राम प्रधान ने बगैर कार्य करायें ही लाखों- रूपये ग्राम निधि से अपनें निजी खर्चे पर खर्च किए है जिसमें युवा कल्याण विभाग अधिकारी नें लीलौर बुजुर्ग के मजरा के प्राथमिक विद्यालय दस्तमपुर के कार्य की भी जांच की जिसमें दिव्यागं शौचालय का बगैर निर्माण कराये ही दिव्यागं शौचालय के नाम पर लाखों- रूपये निकाले और अभी तक दिव्यांग शौचालय नहीं बनाया गया है।
जिसमें युवा समाज कल्याण अधिकारी नरेश कुमार चौहान को यह जानकारी ग्रामीणों ने दी और मौके पर जब देखा तो वह दिव्यांग शौचालय नहीं पाया गया लीला और गुर्जर के माझा दस्त्तमपुर के विद्यालय में टाइल्स के नाम पर भी ग्राम प्रधान द्वारा अधिक धन निकालने का मामला सामने आया यह पूरा खेल ग्राम प्रधान ने खेला जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान वह एक अन्य शामिल है लेकिन जांच करनें पहुचें अतिरिक्त जिला युवा कल्याण विभाग अधिकारी सें पत्रकारों ने की गई जांच के बारे जाननें की कोशिश की तो जांच अधिकारी पत्रकारो के सवालो से बचते नजर आए।