दैनिक भास्कर ब्यूरो,
बरेली। मौसम में हो रहें लगातार बदलाव के बाद ज़िला अस्पताल में भी मरीज़ो की संख्या बढ़ रही है। जिला अस्पताल के ओपीडी से लेकर वार्ड में मरीज और तीमारदार की भीड़ बढ़ रही है। वही ज़िला अस्पताल में ज़्यादतर मरीज़ो कों हाथ पैर में दर्द के साथ जुकाम और फीवर हो रहा है।
जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह आठ बजे से पर्चा लगाने वालों की भीड़ नजर आई। वहीं डेंगू का कहर जारी है। अस्पताल में डेंगू व मलेरिया वार्ड फूल चल रहे हैं। हालांकि जिला अस्पताल ने पहले से ही मरीजों के लिए अतिरिक्त बेड की व्यवस्था कर रखी है इसके अलावा बच्चों में भी बुखार के लक्षण देखने कों मिल रहें है। वही क़ुतुबखाना पुल बनने के चलते मरीज़ो कों भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।