बरेली। विकास खंड भुता के प्राथमिक विद्यालय कंजा इलाका पिपरथरा में मासिक संकुल बैठक का आहूत की गई।
बैठक में शारदा कार्यक्रम, परिवार सर्वेक्षण फीडिंग और आउट ऑफ स्कूल बच्चों के नामांकन पर जोर दिया गया। एआरपी रोहित शर्मा ने बैठक में अपने विचार रखते हुए कहा कि नया सत्र शुरू हो चुका है और लगभग सभी विद्यालयों में पुस्तकें पहुंच चुकी हैं। ऐसे में शिक्षक संदर्शिका के माध्यम से शिक्षण कार्य शुरू करें। स्कूल के बाद परिवार सर्वेक्षण कार्य और फीडिंग का कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय जल्द से जल्द अपना डाटा ऑनलाइन करना सुनिश्चित करें। साथ ही जो नए बच्चे विद्यालय में नामांकन करा रहे हैं, उनका गर्मजोशी से स्वागत करें।
संकुल शिक्षक योगेश सक्सेना ने नए बच्चों के लिए ‘स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम’ पर जानकारी साझा की। इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय कन्या इलाका पिपरथरा के बच्चों ने चंद्रयान की लैंडिंग का डेमो प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन फहीम क़रार ने किया
बैठक में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका करिश्मा अग्निहोत्री, संकुल शिक्षक, जितेंद्र सिंह, प्रियंका शुक्ला, ऋचा शंखधार, दीक्षा सक्सेना, बादशाह रीना श्रीवास्तव, दीक्षा सक्सेना, अमरीन सहित तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।