
बरेली। प्रेमनगर के बानखाना में चुनावी रंजिश निकालने के लिए पड़ोसी युवक पर पत्नी से छेड़छाड़ का आरोप लगाकर चार लोगों ने बेरहमी से पीटा। अस्पताल ले जाते समय घायल की उसकी मौत हो गई। मृतक की मां की तहरीर पर प्रेमनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
चुनावी रंजिश निकालने का ढूंढ रहा था मौका
प्रेमनगर के बानखाना निवासी रामा देवी ने बताया कि उनका बेटा विमल (22) पुत्र राधेश्याम निकाय चुनाव में वार्ड 24 से भाजपा प्रत्याशी का समर्थक था। दूसरी तरर्फ पड़ोसी मोनू भी दूसरी पार्टी का समर्थक था, जो उनके बेटे से रंजिश मानने लगा। बुधवार को विमल पड़ोस में मोनू के भाई से मिलने गया। खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो वह छत पर आवाज देने लगा। इतने में मोनू आ गया और वह अपनी पत्नी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाने लगा। मोनू, फक्की, छईया और रजत ने विमल को पीट पीटकर बेहद गंभीर रूप से घायल कर दिया।
थाने से निकलते ही विमल ने तोड़ दिया दम
मृतक की मां रामा देवी ने बताया कि आरोपियों ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया और फिर पीटा। इसके बाद उन्होंने थाने में भी शिकायत कर दी। वह अपने बेटे को गंभीर हालत में थाने लेकर गई। यहां पुलिसकर्मियों ने पहले उपचार कराने के लिए कहा। रामा देवी बेटे को लेकर अस्पताल जा रही थी कि रास्ते में विमल की मौत हो गई।
शरीर पर चोटों के निशान देख घबरा गए परिजन
आरोपियों द्वारा की गई मारपीट के बाद घायल विमल जब अपने घर खून से लतपथ पहुंचा तो यह देख परिजन घबरा गए। पूछने पर विमल ने आरोपियों के नाम और पीटने का कारण भी बताया। मृतक की मां ने चुनावी रंजिश निकालने की बात कही है।
कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में किया हंगामा
शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के परिजन करीब डेढ़ सौ स्थानीय लोगों के साथ थाने में पहुंचे। यहां उन्होंने तहरीर लिखकर दी। मुकदमा लिखे जाने तक वह थाने में ही बैठे रहे। तब तक उन्होंने अंत्येष्टि नहीं की थी।