बरेली। आईजीआरएस पर आने वाली जन शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में बरेली जोन पुलिस सातवीं बार टॉपर है। एडीजी जोन पीसी मीना के नेतृत्व में नवंबर से लगातार बरेली जोन प्रदेश की टॉप रैंकिंग में अपना स्थान बनाए हुए हैं।
शत प्रतिशत शिकायतों के निस्तारण में बनाया कीर्तिमान
एडीजी जोन पीसी मीना के नेतृत्व में बरेली पुलिस नवंबर, दिसंबर, जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में लगातार आईजीआरएस की रैंकिंग में प्रथम स्थान पर है। एडीजी के पीआरओ इंस्पेक्टर गीतेश कपिल ने बताया कि मई में 102 शिकायतें प्राप्त हुई थी। सभी शिकायतों का समय से गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण कर दिया गया।
बेहतर टीम मैनेजमेंट से मिला प्रथम स्थान, एडीजी ने दी बधाई
बरेली जोन के लगातार प्रथम स्थान हासिल करने पर एडीजी जोन पीसी मीना ने आईजीआरएस प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी इंस्पेक्टर हर चरन सिंह, एसआई सत्येंद्र कुमार और महिला सिपाही कली पांडेय को पुरस्कृत किया। एडीजी ने कहा कि बेहतर टीम प्रबंधन और शिकायतों का गंभीरता से निस्तारण कराने की वजह से प्रथम रैंक हासिल हुई है।
बरेली जोन के तीन जिले टॉप फाइव रैंकिंग में
प्रदेश के कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग द्वारा जारी रैंकिंग में बरेली जोन के तीन जिले टॉप फाइव में है। इसमें शाहजहांपुर शिकायतों के निस्तारण में दूसरे, पीलीभीत और मुरादाबाद तीसरे नंबर पर है। जबकि बदायूं, संभल, रामपुर और बिजनौर 22वें नंबर पर है। बरेली और अमरोहा जिले की हालत सबसे ज्यादा खराब है। वह आईजीआरएस की श्रेणी में 50वें पायदान पर खड़े हैं।