धर्म व सीएम योगी पर अपशब्द लिखने वाला युवक बोला- ‘मुझे माफ कर दो…’, पुलिस ने भेजा जेल

बरेली : सीएम योगी समेत कुंभ को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वाइरल करना युवक को भारी पड़ गया जिसके बाद प्रेमनगर पुलिस ने युवक की जमकर ख़बर ली। युवक जब हवालात से बाहर लंगड़ता हुआ आया तो बोला ‘मुझे माफ़ कर दो अब किसी धर्म पर टिप्पणी नहीं करूंगा।’ पुलिस नें आरोपी को जेल भेज दिया हैं।

थाना प्रेमनगर पुलिस नें कुंभ व सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी थाना किला चौधरी तालाब निवासी मेहजान उर्फ फैज़ पुत्र असलम को गिरफ्तार किया हैं।आरोपी के पास एक सरिया भी बरामद हुई हैं। पुलिस ने वाइरल पोस्ट का संज्ञान लेकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जमकर ख़ातिर दारी की। आरोपी मेहजान जब हवालात से निकला तों हाथ जोड़ते हुए बोला मुझे माफ़ कर दो अब मै किसी धर्म पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।

दरअसल, आरोपी ने सोशल मीडिया पर धमकी देते हुए लिखा था, “हिंदुओं यह जो तुम्हारा महाकुंभ आ रहा है, हम मुसलमान चैलेंज करते हैं कि नहीं होने देंगे। चाहे कितने भी सिर कलम करने पड़ जाएं…मुसलमानों जिहाद करो। ये 2025 राम मंदिर का आखिरी साल होगा।” इस मामले पर विहिप नेता केके शंखधार ने फेसबुक पर धमकी भरा पोस्ट देखा। इसके बाद एडीजी बरेली और यूपी पुलिस को टैग कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और आरोपी को गिरफ्तार किया।

सीओ पंकज श्रीवास्तव के मुताबिक आरोपी युवक ने मुख्यमंत्री समेत कुंभ पर टिप्पणी की थी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जल भेज दिया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें