जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं भारत त्योहारों का देश है। भारतीय धर्म में हर तीज-त्योहार के साथ अपनी दिलचस्प परंपराएं भी जुड़ी हुई हैं। यहां हर महीने कोई ना कोई खास व्रत और त्योहार मनाया जाता है। हिंदू धर्म में वसंत या बसंत पंचमी का त्यौहार विशेष महत्व रखता है। इस दिन वाणी और विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा की जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन ज्ञान, विद्या, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती का जन्म हुआ था। इसी वजह से माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है।
इस साल बसंत पंचमी का त्यौहार 26 जनवरी को मनाया जाएगा। ऐसी मान्यता है कि सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा के मुख से बसंत पंचमी के दिन ही ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती प्रकट हुई थीं। इसी वजह से इस दिन देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। मान्यता है कि ज्ञान प्राप्ति के लिए इस दिन देवी मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा करने का बहुत महत्व है। ज्ञान के उपासक बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की पूजा विधि विधान से करते हैं।
वहीं शास्त्रों में इस बात का जिक्र किया गया है कि बसंत पंचमी के दिन कुछ खास चीजें खरीदकर घर लाने से धन और समृद्धि में बढ़ोतरी होती है। आखिर यह चीजें कौन सी हैं? चलिए इसके बारे में जानते हैं…
विवाह से जुड़ी सामग्री
शास्त्रों के मुताबिक देखा जाए तो बसंत पंचमी पर भगवान शिव जी और माता पार्वती जी के विवाह के लिए तिलकोत्सव हुआ था। इसलिए बसंत पंचमी के दिन विवाह से जुड़ी हुई सामग्री जैसे शादी का जोड़ा खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इससे सौभाग्य में वृद्धि होती है।
पीली क्रिस्टल बॉल
अगर आपके बच्चों की शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न हो रही है, तो ऐसी स्थिति में बसंत पंचमी पर पीली क्रिस्टल बॉल को खरीदकर घर लेकर आएं। फेंगशुई में पीले रंग की क्रिस्टल बॉल को एनर्जी का प्रतीक माना गया है। वहीं बसंत पंचमी पर पीला रंग का भी काफी खास महत्व है। अगर आप पीली क्रिस्टल बॉल को घर के मुख्य द्वार पर लगाते हैं तो इससे बच्चों की शिक्षा में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आती है।
मोरपंखी का पौधा
बसंत पंचमी पर मोरपंखी का पौधा खरीदकर घर ले आएं और इस पौधे को आप अपने घर के पूर्व दिशा में जोड़े में लगाएं। आप इस पौधे को अपने घर के मुख्य द्वार पर भी लगा सकते हैं। आपको बता दें कि मोरपंखी पौधे को विद्या का पौधा भी कहा जाता है। अगर आप इसे घर में लगाते हैं, तो मां सरस्वती के साथ-साथ धन की देवी माता लक्ष्मी जी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।
बांसुरी
जो लोग संगीत के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उन्हें बसंत पंचमी पर छोटा वाद्य यंत्र जैसे बांसुरी आदि घर खरीदकर लाना चाहिए और इसे मां सरस्वती जी के चरणों में अर्पित कर दीजिए। अगर कोई व्यक्ति संगीत सीखना चाहते हैं, तो वह इस दिन से शुरुआत कर सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि इससे मां सरस्वती जी की कृपा से व्यक्ति क्रिएटिव बनता है।
सरस्वती की नई तस्वीर
अगर आपका बच्चा पढ़ाई में कमजोर है, तो बसंत पंचमी पर देवी सरस्वती की नई तस्वीर खरीदकर घर लाएं और इसे घर के ईशान कोण में लगाएं। इससे बच्चों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही बच्चे की बुद्धि भी तेज होती है।
वाहन और घर खरीदना
आप बसंत पंचमी पर वाहन और घर खरीद सकते हैं। यह बहुत ही शुभ फलदायी माना जाता है।