
हर्रैया/बस्ती। बसंत पंचमी का त्योहार पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहां विद्यालयों में सरस्वती पूजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता था वहीं इस बार कोरोना वायरस इन के चलते बेहद सादगी पूर्ण ढंग से छात्र छात्राओं की अनुपस्थिति मे महज विद्यालय परिवार की मौजूदगी मे हवन पूजन के साथ मनाया गया। बे मौसम हुई बरसात तथा ओलावृष्टि के चलते कडाके की ठंड के बावजूद आस्था सब पर भारी रही लोगों ने मनोरमा नदी के पावन तट पर कई जगहो पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और दान पुण्य किया।
बसंत पंचमी का त्यौहार लोगों ने विधिवत पूजन, स्नान तथा दान के साथ मनाया अलबत्ता जहां हर वर्ष विद्यालयों में सरस्वती पूजन के मौके पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन होता था छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय परिवार द्वारा मां सरस्वती का सामूहिक पूजन किया जाता था। लेकिन इस बार पूजन कार्यक्रम वैश्विक महामारी की भेंट चढ़ गया स्कूलों में बंदी के चलते छात्र-छात्राएं नदारद रहे। अलबत्ता विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं तथा प्रबंध कमेटी के लोगों ने सामूहिक तौर पर हवन पूजन किया और मां शारदे का आरती उतारकर विधि विधान से मनाया ।श्रद्धालुओं ने मनोरमा नदी के पावन जल में मनोरमा घाट, बैरवा घाट, मखौड़ा पर आसपास के श्रद्धालुओं ने नदी में जाकर के डुबकी लगाई । हमारे दुबौलिया और विक्रमजोत प्रतिनिधि के मुताबिक सरयू नदी के पावन तट पर शेरवाघाट के अलावा अन्य घाटों पर लोगों ने स्नान कर दान पुण्य किया।