बस्ती: संचारी रोग अभियान को लेकर ब्लाक सभागार में बैठक हुई संपन्न 

दुबौलिया,बस्ती।ब्लॉक मुख्यालय पर खंडविकास अधिकारी सुशील ल कुमार की अध्यक्षता मे संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर  एक बैठक आयोजित की गई आयोजित बैठक मे स्वास्थ्य विभाग के बीसीपीएम सुजीत सिंह ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर मौजूद लोगो को जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि 1- से 31- जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा बैक्टीरिया जनित बीमारियां जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, फाइलेरिया आदि की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 1, माह तक यह विशेष अभियान संचालित होना है ।

घर घर दस्तक अभियान के तहत लोगो के घरों तक पंहुच कर उन्हे संचारी रोगो के प्रति जागरूक करने के साथ ही बचाव के तरीको के बारे मे भी जानकारी दी जाएगी अभियान की तैयारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग सहित सभी विभागो से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है खंड विकास अधिकारी  ने कहा कि ग्राम पंचायतो मे साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा इस अभियान मे ग्राम प्रधान सचिव वा पंचायत सहायको को विशेष सहयोग करने के लिए कहा ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें